सोशल मीडिया इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी के माध्यम से नाबालिक युवती से करता अश्लील चैटिंग, युवक को पड़ा भारी आईटी एक्ट के तहत आरोपी को किया गिरफ्तार …

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज

कोरबा छत्तीसगढ़ – दिनाक 11.06.2021 को पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि पिछले 4-5 दिनों से किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसके इंस्टाग्राम आईडी का दूसरा फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थिया को अश्लील फोटो भेजता है और विडियो काॅल भी करता है । मैसेज से गंदी-गंदी बात करता है और पूछने पर अपना नाम पता नही बताता है । प्रार्थिया के दोस्तो के साथ भी गंदी-गंदी मैसेज करता है जिस पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध धारा 509(ख), 66(घ), 67 आईटी एक्ट, 11,12 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है । जिस पर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा दिये गये निर्देशो के* परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु उसके मोबाईल नबंर एवं इंस्टाग्राम आईडी की जांच हेतु सायबर सेल कोरबा से आरोपी से संबंधित जानकारियां प्राप्त की गई । जो उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में ज्ञात हुआ कि ग्राम अखरापाली कुदुरमाल (उरगा) निवासी विनय उर्फ विक्की महिलांगे पिता सुरेश कुमार महिलांगे के द्वारा अपना फर्जी आईडी बनाकर प्रार्थिया के इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटा, विडियो व चैटिंग करता था आरोपी को पता तलाश कर थाना लाया गया जो आरोपी द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध *घटित करना कबूल किया, जिस पर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना कुसमुंडा प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप. निरी. नवल साव, सउनि दुर्गेश राठौर (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरे, आरक्षक अजय महिलांगे, सत्यप्रकाश राठौर व विरकेश्वर प्रताप (सायबर सेल) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button