सोशल मीडिया बना फरिश्ता, 21 साल से गुम शख्स को परिवार से मिलवाया
रायगढ़ : जिले के एक गरीब परिवार के लिए सोशल मीडिया फरिश्ता बनकर सामने आया। जिसके माध्यम से 21 साल से गुम एक शख्स फिर से अपने परिवार के बीच पहुंच सका। दरअसल, 21 साल पहले मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक घर से निकला था और वो वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन नतीजा शून्य रहा।
Social media became an angel, इसी बीच परिजनों ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर देखा। जिसमें वह शख्स दिख रहा था। परिजनों ने उन्हें पहचान लिया और कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर सारी बात बताई। फिर मंत्री पटेल ने जब वीडियो का पता लगाया तो वह केरल के एक संस्था स्नेहालय का निकला। बाद में मंत्री के निर्देश पर टीम गठित कर पुलिस को परिजनों के साथ केरल भेजा गया। जहां संस्था ने शख्स को सौंपा। वहीं 21 साल बाद शख्स के मिलने से परिजनों के आंखों में खुशी के आंसू आ गए।