सोशल मीडिया में युवती को अश्लील बातें लिखकर फोटो अपलोड करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

फेसबुक पर पीड़िता के संबंध में आरोपी द्वारा की गई थी अभद्र टिप्पणी, आरोपी पूर्व में भी धारा 376 के प्रकरण में जा चुका है जेल

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – फेसबुक पर पीडिता के संबंध में आरोपी द्वारा की गई थी अभद्र टिप्पणी आरोपी पुष्पेन्द्र निर्मलकर उम्र 25 वर्ष ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला जांजगीर – चांपा रहने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। युवती के द्वारा 9 जून को रामपुर पुलिस चौकी में लिखित आवेदन पत्र पेश की कि फेसबुक आई.डी. ‘ Bitta Baba ‘ Profile link – https : //www.facbook.com/pushpendra.nirmalkar.9 के उपयोग द्वारा युवती की फोटो एवं मोबाईल नंबर का लिखकर युवती के संबंध में अश्लील टिप्पणी की गई है।

जिसके बाद हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के निर्देशानुसार पर FACEBOOK URL के उपयोग कर्ता के विरूद चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 517/2021 धारा 500 ( बी ) भादवि 67 आई टी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस दौरान सायबर सेल से उक्त FACEBOOK URL के उपयोग कर्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर सायबर सेल द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि उक्त फेसबुक अकाउंट का उपयोग पुष्पेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर उम्र 25 वर्ष सा . ग्राम जर्वे थाना नगरदा जिला जांजगीर – चांपा ( छ.ग. ) द्वारा किया जा रहा है जिसके आधार पर आज 16 अगस्त को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया और आरोपी के कब्जे से उक्त फेसबुक अकाउंट चलाने में उपयोग किया गया वीवो कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपी को 16 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी पुष्पेन्द्र निर्मलकर पूर्व में युवती को शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित कर शादी करने से इंकार करने पर आरोपी के विरूद चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।

कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली विवेक शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर , आर . प्रदीप राठौर . आर . भूपेंद्र पटेल , आर . नरहरि पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button