
सोशल मीडिया से अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी कसडोल जिला बलौदा बाजार से गिरफ्तार…
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा | मानिकपुर चौकी क्षेत्र प्रार्थी के द्वारा मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराया गया था। की छोटी बहन का अश्लील फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम इसके रिश्तेदार के पास भेजा गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना करवाही में लिया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया था.
जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के पर्यवेक्षण एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा जी दिशा निर्देश पर. उप निरीक्षक अशोक पांडे, सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी एवं पुलिस स्टाफ की एक विशेष टीम बनाकर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु आरोपी के निवास जिला बलौदा बाजार रवाना किया गया था.
पुलिस ने आरोपी दिनेश टंडन पिता हरदयाल उम्र 33 वर्ष के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम बरामद कर. आरोपी को आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जमानत के अभाव पर जेल दाखिल कराया.
उपरोक्त कार्रवाई में चौकी मानिकपुर उप निरीक्षक अशोक पांडे, सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक 258 इमरान खान, आरक्षक 811 आलोक टोप्पो, आरक्षक 405 गोपीराम दिव्य की अहम भूमिका रही।