सौभाग्य का उदय होता है तभी भागवत कथा सुनने को मिलती है== ज्योतिर्मयानंद

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*लोधी खपरी का वातावरण धर्ममय हुआ*
बेमेतरा== जिला के ग्राम लोधी खपरी में 3 फरवरी से पांच कुण्डीय श्रीरूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के अलावा प्रदेश भर के धर्म प्रेमी लोग यहां पहुंचकर श्रीरूद्रमहायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का लाभ लें रहें हैं पूरा वातावरण धर्ममय हो गया है व्यास पीठ से ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानंदः जी ने कहा जब सौभाग्य का उदय होता है तभी भागवत कथा सुननें  मिलती है। भगवान सत्य स्वरूप है। आनंद स्वरूप है। दैहिक, दैविक, भौतिक तापों का हरण करनें वाले हैं। उन्होंने कहा कि अठ्ठारह पुराणों में से एक है।भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सदगुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणीमात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
      कथा की सार्थकता जब ही सिद्ध होती है जब इसे हम अपनें जीवन में व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करतें हुए अपनें जीवन को आनंदमय मंगलमय बनाकर अपना आत्म कल्याण करें । अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन कानों में रस तक ही सीमित रह जायगी। आज भागवत स्थल पर मुख्यरूप से  लेखमणी पाण्डेय, लाला तिवारी  राजकुमार अनिल मिश्रा, शिवम तिवारी, बादल सिंह लोधी, थान सिंह लोधी , भुवनेश्वर वर्मा, दिलीप दास मानिकपुरी, अंजोर साहू , ओमप्रकाश वर्मा, ममता पवन वर्मा, गंगा सुनिता वर्मा,श्याम भाई शत्रुघ्न दाऊ, के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button