सौर सुजला योजना से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं, सौर सुजला योजना से लाभ लेने के लिए किसान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकेगें…..

आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2021 तक होगीकुल अब तक 7466 नग सोलर पंप की स्थापना की जा चुकी है

जशपुरनगर 03 अगस्त 2021/ क्रेड़ा विभाग द्वारा जिले में सौर सुजला योजना अंतर्गत सिंचाई हेतु सोलर पंप वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल 7466 नग की स्थापना की जा चुकी है तथा वर्ष 2021-22 में जिले को आवंटित लक्ष्य 2000 नग सोलर पंप हितग्राहीयों, चारागाह, गौठान हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
यह योजना उन सभी कृषकों के लिए है जो जलस्त्रोत होने पर भी खेतों में सिंचाई के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नही कर पाते हैं। उनके लिए यह योजना कारगार सिद्ध हो रहा है। इस योजना से गरीब किसान पानी की उपलब्धता आसानी से प्राप्त करके फसलों को सिंचाई करके अधिक पैदावार कर रहें हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
 क्रेड़ा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे ने बताया कि वर्ष 2021-22 हेतु हितग्राही अंश एवं प्रोसेसिंग शुल्क सहित 03 एच.पी. सोलर पंप अ.जा./जन.जाति हेतु 10000, पि.वर्ग हेतु 15000 एवं सामान्य वर्ग हेतु 21000 रूपए देय है। इसी प्रकार 05 एच.पी. सोलर पंप अ.जा./जन.जाति हेतु 15000, पि.वर्ग हेतु 20000 एवं सामान्य वर्ग हेतु 25000 रूपए देय है। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों से किसी प्रकार की अतिरिक्त राशि देय नहीं होगा। उक्त योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। सौर सुजला योजना से लाभ लेने के लिए किसान ग्रामीण  कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर आवेदन कर सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button