
आप की आवाज
*स्काई एलाइज पावर के खिलाफ धरने में शामिल होंगे ओपी चौधरी
*कल सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रबंधन के सामने दिया जाएगा धरना
रायगढ़ :- स्थानीय लोगो को रोजगार नही दिए जाने व बढ़ते प्रदूषण को लेकर स्काई एलाइज पावर प्लांट टेम टेमा के सामने भाजपा मंडल चपले के तत्वाधान में शनिवार को धरना दिया जायेगा l खरसिया विधान सभा के चपले मंडल ने इस धरने के संबध में ज्ञापन की एक प्रतिलिपि तहसील कार्यालय को सौंपी है जिसमे एक दिवसीय शांति पूर्ण धरने में भाजपा नेता ओपी चौधरी के शामिल होने की जानकारी दी है वही भाजपा नेता ओपी चौधरी ने अपने सोशल मंच में शेयर करते हुए धरने में शामिल होने की जानकारी दी l विदित हो कि ओपी चौधरी प्रदेश भर के युवाओं को जागृत करने का काम बखूबी से कर रहे है l यह बताना लाजमी होगा कि जन हितो के लिए ओपी ही आंदोलनों के न केवल शरीक होते है बल्कि राज्य सरकार की वादा खिलाफी को मजबूती के साथ आम जनता के समक्ष रखते है l आम छत्तीसगढ़िया के हक की आवाज बन रहे ओपी चौधरी को जनता बड़े बदलाव के नायक के रूप में देखती है