स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–26.5.22
नाबालिग छात्रा ने मौत को लगाया गले, पिता के मौत के बाद मां ने छोड़ दिया था साथ, जानिये पूरा मामला–
पखांजूर–
फांसी लगाकर अत्म्यहत्या जो निकलकर सामने आई है. जहां कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि आत्महत्या करने की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.
बता दें कि, ग्राम जलिनकसा में एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. छात्रा कक्षा आठवीं में पढ़ाई करती थी. हालांकि आत्महत्या का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. भानूप्रतापपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जलिनकसा निवासी मृतिका अमृता गावड़े पिता स्व. कुंवर सिंह गावड़े उम्र 15 वर्ष ने पेड़ पर फांसी लगाई है. मृतक बालिका के पिता के निधन के बाद उसकी मां ने किसी दूसरे व्यक्ति से शादी कर इन्हें छोड़ दिया था. यह तीन बहने बिना मां-बाप के इस गांव में निवासरत थी. शायद यही कोई वजह इसकी आत्महत्या के पीछे हो सकती है. भानुप्रतापपुर पुलिस जांच कर रही है.