
छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा आज करेगी प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ मंगलवार को प्रदर्शन करेगा। राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन कोर्ट में मामला चले जाने के बाद आरक्षण लटक गया। अब भाजपा सरकार पर आरक्षण लागू करने के लिए दबाव बनाने जा रही है। इसे लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन होगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के रायपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई। इसमें बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के साथ ही पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार अब बेरोजगारों को ही भूल चुकी है। इसलिए बेरोजगारी भत्ते के वादे पर बात नहीं करती। पोस्टर लगाकर पांच लाख रोजगार देने की बात करती है। सरकार झूठ बोलती है, जिसकी पोल सदन में खुल जाती है। छत्तीसगढ़ को कर्ज के बोझ तले दबाया जा रहा है।
साय ने कहा कि इन सभी विषयों को लेकर युवा मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है। युवाओं के अधिकार की लड़ाई में भाजयुमो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 2023 में छत्तीसगढ़ से युवाओं का भविष्य अंधकार में ढकेलने वाली कांग्रेस को उखाड़कर फेंकेगा।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि युवा मोर्चा क्वीक एक्शन टीम बनाकर हर मुद्दे पर आवाज बुलंद करे। नए मतदाताओं को जोड़ने का काम करे। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा
बैठक में सांसद सुनील सोनी, भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी आलोक ढंगस, भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, ओपी चौधरी, गुंजन प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे। संभाग की बैठक में मंडल स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला रायपुर प्रवास पर आने वाले हैं।