
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभाठा:- जिले के तमनार में गोड़वाना गोंड़ समाज सामुदायिक भवन- कुधरीपारा में विरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस सह प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण राय के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अपृत की गई। उनकी विरता,सौर्य,साहस को याद किया गया। तत्पश्चात 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण जो 65% से अधिक अंक पाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एवं एकलव्य विद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं तथा नीट क्वालीफाई छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कक्षा-10वीं में टापर कु. पूर्णिमा सिदार एवं कु.हर्षा सिदार 12वीं टापर को लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार उर्जावान विधायक मा. चक्रधर सिंह सिदार ने उक्त छात्राओं को दस-दस हजार रुपए नगद राशि प्रदान करने की घोषणा किया है। समाज उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सम्मानित छात्र-छात्राऐं-कु. पूर्णिमा सिदार, हर्षा सिदार, कृष्णा, रीना, सिमरन, सड़ानन, कु.क्रांति, विमला,प्रीति, रोहिणी, अंकिता, कुसुम, करिना,जननी, नेहा, बिंदु,वीरेन्द्र, पूर्णिमा, पवनकुमार,कु.शिवानी, ज्योति, प्रकृति,सौदामिनी,आरती,रीता, मुनीया,मधु,काजल,प्रगति,हरिप्रिया,रम्भा सिदार थे।
कार्यक्रम में उपस्थित बनमाली प्रसाद सिदार,अरूण राय,मुरलीधर सिदार,परमेश्वर सिदार,भुवनेश्वर सिदार, तिलमती सिदार, हरिसिंह सिदार,कमलेश सिदार, पित्रसेन सिदार,कार्तिक राम सिदार,मोहित राम नेटी मिट्ठूलाल सिदार, ओंकार सिदार,भजन नेताम,भरत सिदार, धोबाई सिदार, सुरेन्द्र सिंह सिदार आदि ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।