स्कूल खोलने के पूर्व शिक्षक व कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जावे – कर्मचारी संघ
स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत
रायगढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का निर्णय लिया गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश के व्यापक हित में शासन के निर्णय का स्वागत करता है. प्रदेश के लाखों कोरोना वारियर्स विशेषकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के मेहनत से कोविड-19 का प्रकोप प्रदेश में कम हो रहा है .यह हम सब के लिए संतोषजनक बात है लेकिन यह भी सत्य है कि कोरोना का प्रकोप पूर्णतः समाप्त नहीं हुआ है. विगत 13.2.2021 को प्रदेश में कोरोना के 229 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें से 23 मरीज रायगढ़ जिले से पाए गए हैं. यही ही नहीं प्रदेश में दुर्ग जिले से 2 बिलासपुर जिले से 1 कोरबा जिले से 1 कुल 4 मरीज कॉल ग्रसित भी हुए हैं. यह बताता है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है. केवल मास्क, सेनीटाइजर, हैंड ग्लव्स के उपयोग से कोविड-19 के खतरे को टाला नहीं जा सकता. प्रदेश में वैक्सीन आ गई है और प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. स्कूल खोलने के पश्चात किसी किस्म की अनहोनी ना हो, सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना हो इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षकों, स्कूल में कार्यरत लिपिक, भृत्य , सफाई कर्मचारी का वैक्सीनेशन स्कूल खोलने के पूर्व किया जाए. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, अध्यक्ष गोपाल नायक, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस, जिला शाखा उपाध्यक्ष मानसाय यादव- आई सी मालाकार, सचिव विनोद सड़ंगी, कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा तथा संजीव सेठी, रमन यादव, विनोद यादव, हकीमुल्लाह खान, प्रदीप साहू, रामपाल राठिया, विवेकानंद पटनायक, भूपेश चौबे श्रीमती रजनी सिंह श्रीमती जमीमा एक्का आदि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मांग की है कि स्कूल के शिक्षक , लिपिक, चपरासी ,सफाई कर्मचारी को पहले कोरोना वैक्सीन लगाया जावे तत्पश्चात स्कूल खोला जावे.