
Korba News : थाना कुसमुंडा के द्वारा 18 नग विभिन्न कंपनीयों का बैटरियों कीमत लगभग 1,00,000 रुपये को किया जप्त…
Korba News -पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा क्षेत्र में हो रहे बैटरी चोरी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर दिनांक 07.03.2024 को गणेश ऑटो इलेक्ट्रीकल्स एवं गोपाल इलेक्ट्रीकल्स दूकान गेवराबस्ती कुसमुण्डा में अत्यधिक मात्रा में वाहनों में प्रयोग होने वाले बैटरी होने की सूचना पर चेकिंग के दौरान कुल 11 नग एवं 07 नग विभिन्न कंपनियों का कुल 18 नग कीमती लगभग 1,00,000 रुपये का बैटरी मिलने पर अपराध से संबधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया है। जो इश्तगासा क्रमांक 03/2024 एवं 04/2024 धारा 102 जा.फौ. कायम कर विवेचना में लिया गया ।
Also Read: Raigarh News : जिले की प्रतिष्ठित 100 महिलाओं का हुआ सम्मान
Korba News : उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. रफिक खान, प्रधान आरक्षक 144 रंजन देवांगन, आरक्षक 608 विष्णु कुमार पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर की भूमिका रही।