स्कूल बना क्लबः मुंह में सिगरेट, हाथ में जाम लेकर टॉपलेस फोटोशूट करवाते दिखे यहां के बच्चे

नई दिल्लीःविद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जब यह मंदिर शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं समाज को जोड़ने और मार्गदर्शन करने के लिए नए प्रयोग के माध्यम से कार्यक्रमों का संचालन करता है तो वह विद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। लेकिन ब्रिटेन के नॉर्थहैम्पटनशायर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के क्लासरूम में एक आर्ट टीचर ने बच्चों को शराब पीते, सिगरेट पीते और टॉपलेस हो कर फोटो खिंचवाने की इजाजत दे दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 41 साल की एम्मा राइट ने 15 साल के स्टूडेंट्स को स्कूल में ‘पार्शियल न्यूड’ फोटोज लेने की इजाजत दे दी। वे लोग अंडरवियर में थे। उन लोगों के हाथों में या तो शराब थी या उन्होंने हाथों से अपनी छाती को ढक रखा था। ऐसी तस्वीरें भी हैं, जिसमें वह लोग स्कूल यूनिफॉर्म में आपत्तिजनक पोज दे रहे हैं। वे लोग स्मोक करते और स्विमवियर में फोटो क्लिक करवाते भी दिखते हैं।

स्कूल के आर्ट और डिजाइन डिपार्टमेंट के हेड को जब इस बात की जानकारी मिली तो इसकी शिकायत टीचिंग रेगुलेशन एजेंसी (Teaching Regulation Agency) से कर दी। एक पैनल के सामने मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान टीचर ने इस बात को माना कि उन्होंने फोटोशूट के लिए इजाजत दी थी।

पैनल की तरफ से मामले में एलन मायरिक ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एम्मा ने प्रोफेशनल टीचिंग स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन किया है, और बच्चों के हित का ध्यान नहीं रखा है। एम्मा इस स्कूल में साल 2004 से पढ़ा रही थीं। एक एक्सपीरियंसड टीचर के तौर पर अच्छी हिस्ट्री के बावजूद उन्हें इस प्रोफेशन से ही बैन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button