
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*स्कूल में पौधा रोपण एवम गांव में किया गया सफाई का कार्यक्रम
बेमेतरा=शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा के छात्र एवं शिक्षक गण ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच शिव कुमार पाठक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगा राम साहू पर्यावरण प्रेमी जलेश्वर साहू मितानिन श्रीमती गुलापा साहू शाला के प्रधान पाठक युवराज सिंह पटेल शिक्षक संदीप कुमार पांडे सभी ने हाथों में पौधा लेकर रैली निकालते हुए ग्राम के चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को वृक्षारोपण तथा प्राचीन जल स्रोत तालाबों के संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए भ्रमण पश्चात ग्राम के 3 तालाबों में पहुंच कर तलाब के घाट एवं आसपास फैले हुए प्लास्टिक एवं अन्य कचरा तथा गाजर घास की सफाई कर समुदाय का ध्यान तलाब की ओर आकृष्ट कराने का कार्य किया गया तालाब के पार में फलदार वृक्ष आम और जामुन छायादार वृक्ष बरगद एवं पीपल का पेड़ लगाकर समुदाय और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण सुरक्षा की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया गया इस समस्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने काफी सक्रियता से कार्य कर पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर समुदाय को प्रेरित करने का कार्य किया
