स्कूल सफाई कर्मचारी 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर कर रही है हड़ताल सौपा ज्ञापन–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू –22.6.22

स्कूल सफाई कर्मचारी 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर कर रही है हड़ताल

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

पखांजूर–
*स्कूल सफाई कर्मचारी 11 वर्षों से लंबित मांगों को लेकर कर रही है हड़ताल, स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अपनी 11 वर्षो से लंबित मांगो को लेकर 17 जून स्कूल खुलने से पहले हड़ताल में है जिसके कारण स्कूलों में सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त है स्कूलों में गन्दगी फैली है छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्कूलों में पढने वाले बच्चो से कलम किताब की जगह झाड़ू थमाया जा रहा है जिसकी सफाई कर्मचारी संघ ने घोर निंदा किया है ।कर्मचारियों को प्रतिमाह दो हजार तीन सौ रुपये मानदेय दिया जाता है यह मानदेय प्रतिमाह न देकर चार पांच महीना में एक बार दिया जाता है कर्मचारियों को स्कूलों में दो घण्टो का कार्य निर्धारित है किंतु कई स्कूलों में पूरे दिवस कार्य मे लिया जाता है बता दे कि इतनी कम मानदेय से अपने परिवार का भरण पोषण नही कर पा रहे है जिसके चलते हमारी आर्थिक स्थिति दैयनीय हो चुकी है कर्ज के सहारे जीवन यापन किया जा रहा है विधान सभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा वादा किया गया था कि सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर मांग पूरी होने की बात कहि गई थी किंतु अभी 1100 दिन बीत जाने बाद भी हमारे मांगे पूरी नही हुई है जिनके चलते इन कर्मचारियों का सरकार के प्रति भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है साथ ही 24 जून से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रैली निकाल कर कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जिला मुख्यालय में काम बन्द में रहेंगे व 4 जुलाई तक मांग पूरी नही होने से राजधानी में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
*स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रतन राय ने कहा कि *
हम लोगों का यह हड़ताल नियमितता के लिए किया जा रहा है कांग्रेस सरकार के आने से पूर्व कांग्रेस सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि कांग्रेस सरकार आने के 10 दिन के भीतर ही आप लोगो को नियमितीकरण कर दी जाएगी परंतु अभी तक नियमितीकरण नहीं किया गया और हमारी बातों को अनसुना कर रहे हैं।
वही एक और ज्ञापन अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के नाम भी सौपा जिसमे विधायक के पास आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द हमारे मांग पर विचार किया जाय और जायज मांग होने के नाते तुरंत मांगो को मानकर हड़ताल को समाप्त किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button