गुजरात मे किसकी की बनेगी सरकार उसका भाग्य का फैसला 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में होगा चुनाव भाग्य का फैसला 8 दिसंबर…..



विधानसभा अपडेट। गुजरात विधानसभा के182 सीटें हैं। जोकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुई थीं। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मजबूती के साथ दावेदारी पेश कर रही है। 1995 से ही राज्य में बीजेपी की सत्ता है। इस बार बीजेपी ने 150 प्लस का लक्ष्य रखा है।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election Dates) के लिए दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में पहले चरण के लिए एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने सभी 182 सीटों के लिए विस्तृत शेड्यूल का ऐलान किया है। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों पर एक दिसंबर को वोट पड़ेंगे, वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। दिल्ली में निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मोरबी की घटना के पीड़ितों के प्रति हम दुख जताना चाहते हैं। उनको हम श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। गुजरात में 15वीं विधानसभा के चुनावों का नतीजा 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button