अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
स्टाॅफ नर्स के 03 माह के कार्य हेतु चयनित सूची व कार्य आदेश सूची प्रकाशित, अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट पर कर सकते है अवलोकन
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा-निर्देश में राज्य आपदा मोचन निधि से प्राप्त राशि एवं अन्य कोविड-19 कार्यो हेतु प्राप्त निधि के व्यवसायिक मद से स्टाफ नर्स के 03 माह के लिए कार्य लिये जाना है। इस संबंध में प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कार्य किए जाने हेतु आदेश सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट जशपुरडाॅटएनआईसीडाॅटईन में प्रकाशन कराई गई है। जिनसे कार्य लिए जाने हेतु आदेश प्रसारित किए गए है। उन अभ्यर्थियों को आदेश जारी तिथि से 10 दिवस के अंदर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर में उपस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।