स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, जिले के इच्छुक आवेदक 10 सितंबर कर सकेंगे आवेदन

जशपुरनगर 07 सितम्बर 2021/छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग द्वारा संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड अप्लाइ्रड न्यूट्रीशन रायपुर में होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज और सर्विस, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन हेतु जशपुर जिले के छात्रों का चयन किया जाना है। डिग्री व डिप्लोमा कोर्स की पूर्ण अवधि हेतु छात्रों के शिक्षण शुल्क एवं हॉस्टल तथा मेस शुल्क जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जावेगा।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री प्रकाश यादव ने बताया कि इस हेतु इच्छुक आवेदकों से 10 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या सीमित होने के कारण अधिक छात्र के आवेदन पाए जाने पर छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक  जशपुर  मोबाईल नंबर 7697584747 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएससी होसपिटैलिटी एण्ड हॉटल एडमिनीस्ट्रेशन कोर्स की अवधि 3 वर्ष होगी। डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज का और सर्विस, डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग ऑपरेशन की अवधि 18-18 महीने की होगी। उक्त सभी कोर्स के लिए 12 वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत् के साथ ही उत्तीर्ण होना आवश्यक है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button