
रायपुर :
प्रदेश रायफल एसोसिएशन की ओर से सात दिवसीय स्टेट लेवल से टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसमे 6 से 12 सितंबर तक माना स्थित शूटिंग रेंज में होने वाले टूर्नामेंट में 150 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। मेंस और वुमंस कैटेगरी में अलगअलग एज ग्रुप में मैच कराए जाएंगे। एसोसिएशन के सचिव राकेश गुप्ता
ने बताया कि टूर्नामेंट में सफल होने वाले खिलाड़ी ईस्ट जोन और प्रीनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की रायफल शूटिंग चैंपियनशिप होगी। इसके अलावा पिस्टल से मुकाबले भी कराए जाएंगे।
जिसमे छत्तीसगढ़ पुलिस के विभिन्न जिलों एवं बटालियन से बेस्ट शूटर्स भी भाग लेते है जिसके लिए एसोसिएशन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। संघ की ओर से हर साल मुकाबले से पहले ट्रायल भी आयोजित किए जाते है।



