पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा डायल 112 के टीम की ली गयी मीटिंग

➡️डायल 112 में पदस्थ सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पहुचने का दिए निर्देश

➡️आम जनता के प्रति अपना व्यवहार ऊँचे दर्जे का बनाकर रखने हेतु दिए हिदायतड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता होने पर सख्त कार्यवाही का निर्देश*

*दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज

कोरबा छत्तीसगढ़ - नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के निर्देश पर डायल 112 में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की मीटिंग ली गयी। एवं 112 के अधिकारियों कर्मचारियों को संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक इवेंट पर तत्त्काल रिस्पॉन्स करने एवं घटना स्थल पर तत्त्काल पहुँचने हेतु निर्देश दिया गया।* *112 के अधिकारियों कर्मचारियों का आने वाले समय मे भी मीटिंग लेकर कार्यो की समीक्षा लेते हुए उनके सतत मॉनिटरिंग की भी बात कही गयी। जिला पुलिस कोरबा के 112 द्वारा सदैव विषम परिस्थितियों में लोगों की सहायता हेतु तत्परता दिखाई गई है चाहे वह बाढ़ हो, गर्भस्थ माताओं का प्रसव या सुविधाविहीन अरण्य क्षेत्रों में हास्पिटल पहुँचाना, आपराधिक घटनाओं में तत्काल आहत को हास्पिटल पहुँचाना या किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवा हेतु शीघ्रता से पहुँचकर तात्कालिक रूप से सेवा प्रदान करने में 112 अग्रणी रहा है*

पुलिस अधीक्षक द्वारा सतत रूप से जन सेवा को सर्वोपरि रखते हुए 112 के अधिकारियों कर्मचारियों को अपने में उच्च दर्जे का व्यवहार कुशलता एवं पुलिस विभाग के अनुशासन को सदैव कर्तव्य के दौरान बनाकर रखने हेतु हिदायत दिया गया। और अनुशासनहीनता प्रदर्शित किए जाने वाले अधिकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही किये जाने के सम्बंध में अगाह किया गया।

विदित हो कि जिला कोरबा में दिनाक 04-09-2018 को डायल 112 की सेवाएं प्रारम्भ हुआ है। वर्तमान में डायल 112 में 22 चारपहिया वाहन, 05 मोटर सायकिल, चालक 75, आरक्षक 49 मौजूद है, जो जिले में इवेंट मिलने पर तत्काल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button