
स्पर्श कुष्ठ जनजागरूकता अभियान: कुष्ठ रोगी एवं वृद्जनों का किया गया नेत्र परीक्षण एवं उपचार
रायगढ़, 30 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के दिशा निर्देशन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पर्श कुष्ठ जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुण्यतिथी के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत् कुष्ठ रोगी एवं वृद्वजनों का वृहद् रूप से नेत्र परीक्षण एवं उपचार पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धा आश्रम में किया गया ।
इस मौके पर (रेडक्रास) द्वारा कुष्ठ रोगियो के लिये आवश्यक प्रबंध किये एवं जिंदल फाउण्डेशन द्वारा 50 सेल्फ केयर किट का वितरण किया गया। नेत्र मरीजों के लिये आवश्यकतानुसार सभी को चश्मा, मास्क व दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी तथा नेत्ररोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.स्वपन कुमार सामंता, डॉ. दिव्या वर्मा, डॉ.ए.एल.डेम्ब्रा,डॉ मजुला तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रेडक्रास श्री संतोष अग्रवाल, मुकेश शर्मा, श्री रवीन्द्र चौरासिया, श्री आर.एस. पटेल, श्री एम.पी.साहु, श्री अर्जुन बेहरा, श्री तरूण बघेल, जिंदल फाउण्डेशन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु डॉक्टर उपस्थित थे।