
कोतवाली पुलिस ने विगत 02 माह में 10 से अधिक चोरी गई मोटरसाइकिल्स को बरामद कर चोरों के विरुद्ध करवाई की है.
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अपराधियों और सम्पति सम्बन्धी अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।विशेषकर जिले में हो रही, दो पहिया वाहन चोरियों पर रोक लगाने, ऐसे चोरों के विरुद्ध सतत करवाई के दिशानिर्देश पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने दिए है।
इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है।
इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस ने आज एक बार फिर से मोटर साईकल चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए नगर निरीक्षक कोतवाली विवेक शर्मा ने बताया कि,जनवरी माह में सीतामढ़ी लायन्स स्कूल के पास से एक स्प्लेंडर बाइक नंबर cg 12 ac 3633 चोरी हुई थी।जिसमे अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही थी।कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोतिसागर पारा के रहने वाले 02 विधि से संघर्षरत बालक कुछ दिनों से बाइक बेचने की चर्चा अपने साथियों से कर रहे हैं,और ग्राहक ढूंढ रहे हैं।तब पुलिस ने इन दोनों को राउंड अप करके पूछताछ की।पूछताछ पर इन दोनों अपराधियों ने सीतामढ़ी और रेलवे स्टेशन से स्प्लेंडर बाइक और एक्टिवा गाड़ी को चोरी करना स्वीकार किया ।आरोपियों की निशानदेही पर दोनों मोटरसायकल्स को बरामद कर लिया गया है।इसमें से स्प्लेंडर गाड़ी जनवरी में सीतामढ़ी से चोरी हुई बाइक है जिसकी नंबर प्लेट चोरों में निकाल दी हैऔर दूसरी एक्टिवा गाड़ी को रेलवे स्टेशन से चुराना आरोपियो ने बताया है,जिसके मालिक की पतासाजी की जा रही है।।आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनसे और मोटर साइकल्स बरामद होने की उम्मीद पुलिस को है।विधि से संघर्षरत बालक आरोपियों विबेक बंजारे और गुड्डू बंजारे दोनों निवासी मोतिसागरपार कोतवाली के विरुद्ध वाहन चोरी करने की करवाई की जा रही है।
➡️उल्लेखनीय है कि विगत 02 माह में कोतवाली पुलिस ने 10 से अधिक चोरी गई मोटरसाइकिल्स को बरामद किया है और चोरों के विरुद्ध करवाई की है।इस सतत की जा रही करवाई से शहर में प्रतिदिन होने वाली मोटरसाइकिल्स चोरी पर काफी अंकुश लगा है।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आमजनों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को असुरक्षित,बिना लॉक किये न छोड़े।वाहनों की सुरक्षा का ध्यान रखे।ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की करवाई सतत जारी रहेगी।
इस करवाई में कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक माखन रात्रे आरक्षक दिलेर सिंह, चंदकान्त गुप्ता, कंवल चंद्रा, विपिन नायक अजय यादव ,लक्ष्मी खरसन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














