
पीडीएस चावल में गरीबों को नहीं मिल रहा उनका हक आवंटन से भी कम दी जा रही है चावल
तमनार।। पीडीएस चावल में गरीबों को नहीं मिल रहा उनका हक
आवंटन से भी कम दी जा रही है चावल
रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड में एक बड़ा मामला सामने आ रहा है ग्राम पंचायत भकुर्रा के पीडीएस में गरीबों को दी जाने वाली चावल कम मात्रा में दी जा रही है बता दें कि राज्य एवम केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली चावल में कटौती कर चावल वितरण किया जा रहा है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को चावल उनके हक से भी कम दी जा रही है वही हितग्राहियो से चर्चा किये जाने पर महज 35 किलो चावल दिए जाने की बात कही गई जबकि केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त चावल आबंटन किया गया है।