15 वर्षो में भाजपा ने सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग किया – विधायक नाग* 

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–3.5.22

 *15 वर्षो में भाजपा ने सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग किया – विधायक नाग* 

किसान, मजदूर के हित में हो रहे कार्यों को बीजेपी नेता हजम नही कर पा रहे,आम जनता के सुख दुख से दूर दूर तक भाजपा का नही वास्ता – विधायक

पखांजूर–

विधायक अनूप नाग ने प्रेस से एक मुलाकात के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी  ने अपने 15 साल के कार्यकाल में जो विकास कार्य किए है उससे  कही ज्यादा विकास कार्य छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल को सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कर के दिखा दिया है श्री नाग ने विगत दिनों पुर्व मंत्री एवं विधायक विक्रम उसेंडी के उस बयान के परिपेक्ष्य में  कहा कि मेरे ऊपर कोरेनार पुल को शासन से स्वीकृति करवाकर वाह वाही लूटने का आरोप लगाया गया है श्री नाग ने कहा कि कोरेनार में पुल बनना कितना जरूरी था इस पुल के बनने से कितने लोगो को लाभ हुआ है ये उस  क्षेत्र के लोग ही बता पायेंगे, रही बात वाहवाही लुटने की यदि क्षेत्र की जनता इस पुल को बनवाने का श्रेय मुझे दे रही है तो ईसमे उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है,जनता ने आपको भी 15 साल अवसर दिया था क्या आपको कोरेनार में पुल का बनना जरूरी नहीं लगा,ईस पुल के बनने से लोगों को लाभ होगा जो अब तक मुख्य सड़क से कटे हुए थे अब उस पार के गांवों तक उचित मूल्य की दुकानों में चावल पहुंचेगा,मेरे बीमार भाई बहनों के लिए एम्बुलैंस का आवागमन होगा, बच्चों को स्कूल कालेज आने जाने में सुविधा होगी, व्यापार बढ़ेगा,श्री नाग ने बताया कि मेरे द्वारा विकास कराये कार्य में श्री उसेंडी जी का ध्यान सिर्फ कोरेनार पुल पर ही जाकर क्यों अटका,क्या वो कोरेनार को मिले पुल की सौगात को पचा नहीं पा रहे है,उन्होंने अपने कार्यकाल में इस पुल को क्यों अटका कर रखा था,श्री नाग ने बताया कि माननीय भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस अंतागढ़ विकास खंड में कांग्रेस शासन काल में अनेक कार्य हुए है जो एक इतिहास है एक एक काम गिनने बैठ जाए तो काफी  समय लगेगा,श्री नाग ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई विकास के की सौगात देखने को मिलेंगे कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी जैसी एन चुनाव के पहले लाभ लेने के उद्देश्य से शिलान्यास या भूमिपूजन नही करती क्योंकि कांग्रेस जो कहती हैं वो करती है श्री नाग ने उक्त बात अन्तागढ़ में वन विद्यालय के लिए हुए भूमिपूजन के  संबंध में उक्त बात कही जिसे विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भूमिपूजन कर क्षेत्र को गुमराह किया जाकर विधानसभा चुनाव में लाभ उठाया था,श्री नाग ने भारतीय जनता पार्टी के ऐसे गुमराह करने वाले और विकास विरोधी मानसिकता से सचेत रहने कहा है !

*बीजेपी ने नही किया किसी समाज का सम्मान*

विधायक ने कहा भाजपा ने कभी भी किसी समाज का सम्मान नही किया और न ही उनके डीएनए में ऐसा कुछ है उन्होंने कहा की इन्होने 15 वर्षो में सिर्फ मलाई खाई है और जबसे जनता ने इनके मलाई खाने में रोक लगा दी है तब से यह जनता के बीच में झूठे दिखावे के लिए ईद के चांद की तरह प्रस्तुत होने के लिए मजबूर हो चुके है, विधायक ने बताया की अंतागढ़, परलकोट, आमाबेड़ा एवं कोयलीबेड़ा की जनता इनके 15 वर्षो के काली करतूतों के विषय में अच्छे से जानती है और ये कितनी भी बयानबाजी कर ले या जनता को भ्रम में डालने का प्रयास कर ले, जनता इनके झूठे भहकावे में नही आने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button