
जशपुर बगीचा:- महादेवडाँड़ के स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज 15 अगस्त के अवसर पर हुवा समापन हुआ। आज के इस फाइनल मुकाबले में बगीचा और सरईपानी के बीच फाइनल का मुकाबला हुवा जहां सरईपानी टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 10 ओवर में 82 रन बनाए वहीं टारगेट 83 रनों का पीछा करने उतरी बगीचा टीम 10 ओवर तक तो खेल पाई लेकिन महज 67 रन ही बना सकी और बगीचा टाउन टीम फाइनल मैच में करारा शिकस्त खाई, इस पूरे ओपन चेलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। दो दिवसीय टूर्नामेंट आयोजन बासेन पूर्व सरपंच जिला महासचिव युवा कांग्रेस आदित्य मिंज और जिला उपाध्यक्ष संजय पाठक के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। महादेवडाँड़ क्रिकेट आयोजक में – अनन्त मिंज, उमेश पटेल , विद्या सागर , बहादूर टोप्पो , राशिक मिंज , अरुण राजा जानी ,प्रवीण ,विमल एक्का , बिट्टू ,संदीप , पूरन एवं युवाओं की भागीदारी रही।