
मुख्य अतिथि के रूप में NSUI के जिलाध्यक्ष और जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के मुख्य सदस्य मसूद अहसन रहे मौजूद.
इस सेमिनार में मुम्बई की शमीम खान ने ट्रेनर के रूप में अपना योगदान दिया.
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – महिलाओ और युवतियों को स्वरोजगार बनाने की दिशा में कार्य करने वाली संस्था स्वयं सिद्धम का दो दिवसीय हेयर वर्कशॉप सम्पन्न हुआ । स्वयं सिद्धम संस्था युवतियों एवं महिलाओ को ब्यूटी पार्लर के कोर्स सीखाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
इस संस्था में जिले ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के ब्यूटिशियन जुड़े है। और दिन प्रतिदिन नए नए तरीके सीखकर आत्मनिर्भर बना रहे है । इसी आत्मनिर्भरता के तारतम्य में संस्था के द्वारा दो दिवसीय हेयर वर्कशॉप का आयोजन शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित होटल ग्रैंड गोविंदा में किया गया , इस सेमिनार में मुम्बई की शमीम खान ने ट्रेनर के रूप में अपना योगदान दिया । सेमिनार के शुरुवात में मुख्य अतिथि के रूप में NSUI के जिलाध्यक्ष और जंगली फैमिली हेल्प फाउंडेशन के मुख्य सदस्य मसूद अहसन जी और अतिथि के रूप में स्वयं सिद्धम संस्था के डायरेक्टर परीक्षित सोनी जी और स्वयं सिद्धम कोरबा कोऑर्डिनेटर उषा शर्मा शामिल हुई । सेमिनार में मुम्बई से प्रशिक्षण देने आए शमीम खान और उनके साथियों ने सभी युवतियों और महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में हेयर से संबंधित किये जाने वाले कामो के बारीकियों के बारे में समझाया और कोरबा जैसे शहर में महानगरों के तर्ज पर ट्रेनिंग देकर सभी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया । सेमिनार में प्रशिक्षण प्राप्त करने आये सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एक स्वर में कहा कि इस दो दिवसीय हेयर सेमिनार से हमे नयी नयी जानकारियां प्राप्त हुई जिससे ग्राहकों को और सुविधाएं प्रदान करने में आसानी होगी । इस सेमिनार को व्यवस्थित करने में स्वयं सिद्धम संस्था के सदस्य आरती कॉलेट जी , अमृता दास जी और पिंकी साहू जी का विशेष भूमिका(सहयोग) रहा ।