
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पन्न
*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्पन्न *
*आप की आवाज 9425523689*
बेमेतरा=स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पोस्टर, रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वी एवम् 12वी की छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में कु. युक्ता निर्मलकर प्रथम एवम् कु. रीना मानिकपुरी द्वितीय रही। रंगोली प्रतियोगिता में कु. कुमकुम साहू प्रथम एवम् लक्ष्मी साहू द्वितीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में कु.रेशमी वर्मा प्रथम एवम् कु. लाकेश्वरी साहू द्वितीय रही। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती कविता बाचपेयी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई एवम् मतदान की महत्ता स्पष्ट करते हुए प्रतिभागी व स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं बधाई दी। कार्यक्रम में सुनील झा व्याख्याता, संतोष मिश्रा शिक्षक, श्रीमती सपना तिवारी व्याख्याता कौशल वर्मा व्याख्याता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन भाषण प्रतियोगिता में भी कु. युक्ता निर्मलकर ने तृतीय स्थान अर्जित किया। प्राचार्य एवम् स्टॉफ ने युक्ता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

