

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में आज दिनांक 1/04/2024 दिन सोमवार को स्वामी आत्मानंदअंग्रेजी /हिंदी माध्यम विद्यालय बगीचा मे सत्र् 2023-2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उक्त आयोजन के दौरान पालक अभिभावक समिति के अध्यक्ष ,सदस्य सहित अध्ययनरत् सभी छात्र_ छात्रायें एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। जिसकी शुरुवात राष्ट्रगान एवं मतदान शपथ दिला कर कराई गयी। परीक्षा परिणाम के पश्चात सभी छात्र छात्राओं मे अत्यंत हर्ष का माहौल था। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशेष सेल्फी जोन भी बनाया गया था। प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल एवं अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को पालक अभिभावक समिति के अध्यक्ष द्वारा चाकलेट वितरण किया गया । इस दौरान स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन सिंह पटेल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इसके साथ सभी उपस्थित पालक अभिभावकों को मतदाता शपथ दिलाया गया तथा 7 मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।