हैरतअंगेज! पति की हत्या कर पत्नी ने किया ऐसा काम कि काँप उठी पुलिस की भी रूह

दुनियाभर से आए दिन कई तरह के हैरतअंगेज मामले सामने आते रहते है इस बीच रूस में एक महिला को अपनी पति की निर्मम क़त्ल के जुर्म में जेल भेजा गया। औरत पर आरोप लगा कि उसने पहले तो पति का जहर देकर क़त्ल किया, फिर लाश के साथ यौन संबंध बनाए। इतना ही नहीं औरत पर पति के शव के कई टुकड़े करने एवं खून पीने का भी आरोप है। मगर अदालत में सुनवाई के पश्चात् सबूतों के अभाव में महिला को जमानत दे दी गई। हालांकि, उसपर अब भी मुकदमा चल रहा है।

प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंट पीटर्सबर्ग निवासी 37 वर्षीय अपराधी महिला का नाम मरीना कोखल है। मरीना पर अपने पति एंडी कार्टराईट के क़त्ल का आरोप है। एंडी कार्टराईट एक रैपर था। हालांकि, एंडी के क़त्ल में मुख्य संदिग्ध होने के बाद भी मरीना को हिरासत से जमानत देकर नजरबंद कर दिया गया।

दरअसल, बीते वर्ष अगस्त में एंडी कार्टराईट की मौत के मामले में मरीना कोखल को अरेस्ट किया गया था। जिसके पश्चात् अदालत में अधिवक्ता ने उसपर “अपने मृत पति का खून पीने एवं उसकी लाश के साथ यौन संबंध बनाने” का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने दावा किया कि मरीना ने अपनी 68 वर्षीय अपनी मां एलेना के साथ मिलकर रैपर पति को घातक जहर दिया था। रैपर का मौत से पहले एक 25 साल की लड़की के साथ अफेयर चल रहा था। जांचकर्ताओं के अनुसार, कार्टराईट के शव को काटकर उसके कुछ अंगों को फ्रिज में रखा गया था। उसकी उंगलियों को चूहों को खिलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button