
स्वास्थ्य प्रभारी ने अपने विभाग में कसावट लाने तथा शहर को स्वच्छ बनाने ली बैठक
सुपरवाइजर सफाई दरोगा को दिए गए विशेष जिम्मेदारी
रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काटजू के मार्गदर्शन में एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक आहूत की जिसमे मुख्य एजेन्डा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,यूजर चार्ज,डंपिंग पॉइंट समाप्त करना,डंपिंग यार्ड से कचरा का उठाव एवं सुपरवाइजर तथा सफाई दरोगाओं का ईमानदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करना रहा।
शहर को स्वच्छ और व्यस्थित रखने के लिये नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह से अपने कार्य पर लग जाती है,किंतु शहर के कई ऐसे लोग है जो निगम के स्वास्थ्य विभाग का सहयोग नही करते और न चाहते हुए भी वार्ड में गंदगी दिख जाते है, इन व्यवस्थाओ में और सुधार लाने निगम के एम आई सी सदस्य और स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने अपने विभाग पर कसावट लाने सहा स्वास्थ्य अधिकारी समेत सफाई दरोगा,सुपरवाइजर,एस एल आर एम सेंटर के सुपरवाइजर और स्वच्छता दीदियों का बैठक लिया जिसमे उन्हें समझाइस दी गई कि वार्डो में डोर टू डोर गिला और सूखा कचरा का उठाव और निष्पादन नियमित रूप से किया जाए,साथ ही एस एल आर एम सेंटर की सुपरवाइजर प्रत्येक दिवस यूजर चार्ज लेने अपने अपने वार्ड में जाये तथा डेली रिपोर्टिंग करे।वही शहर में कई स्थानों पर बेवजह डंपिंग पॉइन्ट लोगो ने अपने सुविधानुसार बना दिया है जिसे पूर्णतः समाप्त की जाए और जहां डंपिंग यार्ड है वहाँ से त्वरित कचरा का उठाव करने निर्देशित किया गया,स्वास्थ्य प्रभारी ने सफाई दरोगा और सुपरवाइजरो को कार्यस्थल पर फूल टाइम ड्यूटी करने और अपने अधिकारी को रिपोर्टिंग करने निर्देश दिए।