स्वीपर के सुने घर में अचानक लगी आग, कुलर, एलईडी, पंखा सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में स्वीपर के पद पर काम करने वालेे सफाई कर्मचारी के सूने घर में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना तब हुई जब परिवार के सदस्य काम पर गए हुए थेे। सूने घर में धूंआ उठता देख पड़ोसियों ने इसका जानकारी दिया। जिसके बाद सफाई कर्मचारी अन्य सफाई कर्मचारियों की मदद से पास में ही लगे बोर को चालू कराकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयानक थी कि घर वाले घबराकर फायर बिग्रेड को फोन पर इसकी सूचना दे दी थी। फायर बिग्रेड के पहुंचने के पहले सफाई कर्मचारियो ने आग पर काबू पा लिया था।
जानकारी के अनुसार लवन नगर पंचायत में स्वीपर के पद पर काम करने वाला सफाई कर्मचारी लखन डोंगरे उम्र 40 वर्ष के घर में सुबह करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। यह आग तब लगी जब घर के कोई भी सदस्य घर में मौजुद नहीं थे। पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना सफाई कर्मचारी डोंगरे को दिये। जिसके बाद सफाईकर्मी ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दिये। फायर बिग्रेड के लवन पहुंचने के पहले ही सफाईकर्मियों ने मोेटर पम्प चालू कराकर आग पर फिलहाल काबू पा लिये थे। लेकिन तब तक घर के अन्दर के सिलिंग पंखा 2 नग, एलईडी टीवी, प्लास्टिक बाॅडी का कुलर, कपडे में रखे हुए नगदी रकम 9 हजार 400 रूपये सहित घरेलू सामान तथा पूरा कपड़ा जलकर खाक हो गया। सफाई कर्मचारी ने लगभग 50 हजार रूपये का नुकसान होना बताया है। सफाईकर्मी डोंगरे ने आगे बताया कि आग लगने की सूचना सीएमओ व नगर पंचायत लवन को दिया गया है।
गौरतलब हो कि नगर पंचायत लवन में यह सफाईकर्मी करीब 20 वर्षो से स्वीपर का काम करते आ रहेे है। यह सफाईकर्मी नगर पंचायत की ओर से कांजी हाउस के पास टीन शेड से बने मकान पर निवासरत है। घर का कमरा इतना छोटा है कि परिवार के पूरा सदस्यों को एकसाथ रहने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कमरा छोटा होने की वजह से सामान एक ही जगह पर पड़ा हुआ था। इसलिए घर में एक जगह आग लगने से पूरे घर में आग की लप्टे पहुंचकर कीमती सामान जलकर खाक हो गया। इससे सफाई कर्मचारी को आर्थिक स्थिति से जुझना पड़ रहा है। सफाईकर्मियों के द्वारा आवास या जगह दिलाने की मांग नगर पंचायत लवन से करते आ रहे है, लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इनके घर की स्थिति का भी बुरा हाल है ज्यादा बारिश होने पर पानी घर में घुस जाता है, जिससे परिवार को पानी बाहर फेंककर गुजर-बसर करना पड़ता है। फिलहाल पीडि़त सफाईकर्मी ने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने की मांग किये है।
क्या कहते है नगर पंचायत के सीएमओ
नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी के घर में आग लगने की जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा जाकर देखा गया। जंहा आग लगना पाया गया। जिसके बाद सफाई कर्मचारी को तत्कालीन सहायता राशि के तौर पर 5 हजार रूपये दिया गया।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button