

रायगढ़।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्व.पदुमलाल मालाकार जी व स्व.भानुप्रताप सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अनिल शुक्ला ने बताया कि स्व. पदुमलाल मालाकर जी जिला कांग्रेस ग्रामीण रायगढ़ के अध्यक्ष अरुण मालाकर जी के पिता थे व हसमुख मिलनसार धार्मिक प्रवृत्ति वाले सामाजिक कार्यों से जुड़े व व्यक्तित्व के धनी थे वही स्व.भानूप्रताप सिंह अविभाजित मध्यप्रदेश में केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं* वह रायगढ़ राजपरिवार के स्व महाराजा चक्रधर सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र थे 90 वर्षीय कुंवर भानूप्रताप सिंह विनम्रता के धनी व्यवहार कुशल हँसमुख मिजाज और हर किसी का दिल जीत लेने में अग्रणी रहने वाले थे उनके दुखद निधन की खबर सुनकर हम सब व्यथित हैं।
अनिल शुक्ला ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर से हम सभी कांग्रेसजनो की प्रार्थना हैं कि दुख की इस बेला में मृतक परिजनों दोनों ही शोक संतप्त परिवारों को दुख की बेला में ईश्वर सम्बल प्रदान करे व मृतात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देवे।



