सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन—



पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–29.8.22
ग्राम पंचायत बांदे एवं ग्राम पंचायत विजय नगर द्वारा बांदे पी.व्ही. 81 BSF कैम्प चौक से पी.व्ही. 82 विजय नगर तक 1किलोमीटर की सड़क डामरीकरण करने एक दिवसीय चक्का जाम करके धरना प्रदर्शन किया–
पखांजूर-
सड़क के मांग को लेकर धरने में बैठे ग्रामीण,ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे है स्कूल के छात्र छात्राएं भूपेश बघेल होश में आओ अनूप नाग होश में आओ का नारा लगाया है।वर्षो की मांग पूरी न होने से ग्रामीण नाराज है।
पी.व्ही 81से बीएसएफ कैम्प चौक से पीव्ही 82 विजय नगर तक एक कि.मी. की सड़क डमरीकरण करने हेतु गांव वाले तथा ग्राम पंचायत बान्दे के द्वारा विधायक अनूप नाग को कई बार मौखिक एवं लिखित में आवेदन किया गया और प्रत्येक बार आश्वासन ही मिला है । उक्त सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने के कारण ग्राम पंचायत बांदे के द्वारा एसडीओ लोक निर्माण विभाग पखांजुर को भी आवेदन किया किन्तु आज पर्यन्त किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया ।कोई साल बीत गए पर सड़क की स्थिती जस के तछ जर्जर होने के कारण लगभग प्रतिदिन सड़क पर दुर्घटना होते रहते हैं तथा स्कूली बच्चो को स्कुल जाने में परेशानी हो रही है । उक्त सड़क से महाराष्ट्र के भी कुछ गांव को भी जोड़ती है वहा के लोग आना जाना इस मार्ग से करते हैं , प्रत्येक दिन हजारों के संख्या में लोगों का आना जाना इसी रोड से होता है एवं लोगो को बान्दे में किसी भी प्रकार की शासकिय एवं अशासकिय कार्य हेतु आने में बहुत परेशानी का सामना करना परता है ।ग्रामीणों ने उक्त सड़क की दुर्दशा को देखते हुए तत्काल सड़क निर्माण हेतु कार्यवाही करने की मांग किया है,मांग अनेको दिन से ग्रामीणों द्वारा किया गया पर हर बार अनदेखी किये जा रहे थे जिस कारण आज समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत बान्दे तथा ग्राम पंचायत विजय नगर ) दिनांक 29-08-2022 दिन सोमवार को बान्दे में चक्का जाम कर दिया है और आगे सुधार कार्य नही हुई तो आन्दोल भी करेंगे जिसकी जिम्मेदार शासन – प्रशासन होंगे ।धरने पर बैठे मुद्दों को लेकर नायाब तहसीलदार के हाथों उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिए।