सड़क हादसा का खतरा

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–24.6.22

स्टेट हाईवे पर 25 में सड़क पर व्यावस्तहिंन खड़े वाहन से हो रही तकलीफ,सड़क हादसा का खतरा बना रहता है—

पखांजूर..
सड़क पर वाहन खड़ा होने पर जुर्माना के साथ प्रशासन कार्रवाई करता है लेकिन कापसी अंचल में वाहन को गलत तरीके से सड़क पर खड़ा करने पर भी कोई जुर्माना और न ही कार्रवाही की जा रही जिससे सड़क हादसों का खतरा मंडरा रहा है पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बता दे की सड़क पर आए दिन ट्रक गलत तरीके से खड़ा कर यातायात सेवा बाधित की जा रही । कहने को बड़े कापसी मुख्य सड़क मार्ग के ऊपर ही दुकानदारी की जा रही सड़क पर भारी भरकम मालवाहक ट्रक को आड़ा तिरछा खड़ा कर आवागमन में बाधा उत्पन्न की जा रही । बड़े कापसी के एक व्यापारी अपने सुविधा के अनुसार मुख्य सड़क मार्ग पर आड़ा तिरछा ट्रक खड़ा करवाकर एडवेस्टर सीट खाली करवा रहा जिससे ग्रामीणों को यातायात ( आवागमन) में भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नियम के अनुसार राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई करने का प्रावधान होता है व्यापारी को लापरवाही से बचते हुए अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए….. मुख्य सड़क मार्ग के ऊपर व्यापारी द्वारा ट्रक खड़ा करवा दिया जाता है यह तक की सीट बेचने के दौरान लोडिंग में सड़क किनारे ही मालवाहक वाहन को खड़ा करवा दिया जाता है जिस वजह से आमने – सामने से गुजरने वाली गाड़ियों को सड़क का नजारा साफ नजर नहीं आ पाता और दुर्घटना होने की हेमशा संभावना बनी हुई होती है । ग्रामीणों का क्या है कहना…. स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में इस तरह की लापरवाही बरतना दूर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है । ग्रामीण बाइक सवार राम लाल नरेटी , अनुकूल मंडल, जगदीश आंचल , शंकर मंडल, रामू ने कहा कि स्टेट हाइवे क्रमांक 25 बड़े कापसी बाजार के सामने अक्सर बड़ा बड़ा ट्राला गलत दिशा में खड़ा करवाकर एडवेस्टर टीना खाली करवाया जा रहा इस दौरान गाड़ी के सामने आदेशात्मक सड़क यातायात चिन्ह बोर्ड भी नहीं लगाया जा रहा जिससे आए दिन सड़क से गुजरने वाले गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अभी कुछ दिन पहले दुर्घटना भी हो चुका है ऐसे में गलत तरीके से ट्रक को रोड पर खड़ा करना अनुचित है । एसडीएम पखांजूर पैकरा सर ने बताया कि इस तरह सड़क पर वाहन खड़ा करना अनुचित है। मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाही करता हु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button