
हजारों पद पर निकली वैकेंसी, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी, जल्दी करें अप्लाई कहीं चूक न जाएं
नई दिल्ली । बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका हैं। अलग अलग विभाग मे करीब 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली हैं। उम्मीदवार आईएसएएम में क्लर्क, रेलवे में अप्रेंटिस और सेना में अग्निवीर पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी 10वीं पास से लेकर 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री तक मांगी गई हैं।
रेल के डिब्बे बनाने वाली फैक्ट्री में 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई ने ‘एक्ट अपरेंटिस’ के कुल 876 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://icf.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आगामी 26 जुलाई, 2022 तक इस वेकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जहां तक योग्यता का सवाल है तो कैंडिडेट 10वीं/12वीं पास एवं निर्धारित ट्रेड में ITI धारक होना चाहिए। आयु सीमा की बात की जाए तो कैंडिडेट की आयु 26 जुलाई 2022 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी: कैंडिडेट का सिलेक्शन फोन पर इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्शन के बाद शुरुआती सैलरी 6,000-7,000 रुपए हर माह होगी।