हद से ज्यादा बोल्ड है ये वेब सीरीज, राजसी वर्मा के इंटीमेट सीन्स देख छूट जाएंगे पसीने!

चर्चा में हैं राजसी की ‘पलंग तोड़ दामाद जी’ वेब सीरीज

 
चर्चा में हैं राजसी की 'पलंग तोड़ दामाद जी' वेब सीरीज

राजसी वर्मा (Rajsi Verma) कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं लेकिन इन दिनों उनकी ‘पलंग तोड़: दामाद जी’ वेब सीरीज बहुत सुर्खियों में है.

राजसी ने पार कर दीं सारी हदें

 
राजसी ने पार कर दीं सारी हदें

इस वेब सीरीज में राजसी (Rajsi Verma) ने बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट गए.

राजसी ने दिए एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स

 
राजसी ने दिए एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स

राजसी (Rajsi Verma) ने ‘पलंग तोड़: दामाद जी’ वेब सीरीज शरम की सारी सीमाएं लांघ दी हैं और एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स दिए हैं.

 

वेब सीरीज में सास बनकर बिखेरा जलवा

 
वेब सीरीज में सास बनकर बिखेरा जलवा

इस सीरीज में राजसी वर्मा (Rajsi Verma) ने सास का रोल किया है जिसका नाम रंजना होता है.

इन वेब सीरीज में लगाया बोल्डनेस का तड़का

 
इन वेब सीरीज में लगाया बोल्डनेस का तड़का

बताते चलें कि राजसी (Rajsi Verma) ‘चरमसुख’, ‘बायोलॉजी टीचर’ और ‘पलंगतोड़ डबल धमाका’ जैसी वेब सीरीज में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने भर-भरकर बोल्ड सीन्स दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button