
हनीट्रैप में फंसा जयपुर का बिजनेसमैन: पहले होटल मिलने बुलाया, फिर नशा देकर अश्लील वीडियो बनाया, अब…
जयपुर. राजस्थान के एक व्यापारी को कारोबार के सिलसिले में मध्यप्रदेश बुलाकर हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है. मध्यप्रदेश बुलाकर व्यापारी को नशीली शिकंजी पिलाकर युवती के साथ उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. व्यापारी को एक होटल में नशे की हालत में 6 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. व्यापारी को आरोपियों द्वारा रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग की गई. पीड़ित व्यापारी ने जयपुर के मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जयपुर के रहने वाले एक किराना व्यापारी मुकेश शर्मा को उनके जानने वाले ध्रुव व दीपक ने मध्यप्रदेश में व्यापर के सिलसिले में बुलाया था. मुकेश शर्मा को दोनों ने कहा था कि मध्यप्रदेश में काम करने से काफी मुनाफा होगा. काई बार बुलाने के बाद मुकेश शर्मा मध्यप्रदेश ध्रुव और दीपक से मिलने शिवपुरी गए जहां पर उन्हें एक होटल में ले जाया गया. मुकेश को दोनों ने शिकंजी में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिसके बाद नशे की हालत में एक युवती के साथ मुकेश शर्मा के अश्लील फोटो और वीडियो बनाये गए. व्यापारी मुकेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने नशे के इंजेक्शन देकर उसे 6 दिन तक होटल में बंधक बना कर रखा. किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूट कर जयपुर आया.
घरवालों के फोन करने पर आरोपी बहाना बनाकर मुकेश से बात कराने से इंकार कर देते थे. मुकेश ने बताया की उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ध्रुव और दीपक उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रूपये की मांग की जा रही है. उनसे नशे की हालत में कई जरुरी दस्तावेजों पर भी साइन करवा लिए गए हैं. मुरलीपुरा थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.