
हमले के आरोपी ने सोशल मीडिया पर हत्या की सुपारी का स्टेटस डाला ! आक्रोशित युवा पहुंचे थाने तत्काल गिरफ्तारी की कर रहे मांग
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़। हाल ही में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना करने वाले एक नामजद व अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक घायल युवक का रायपुर में इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में आरोपी युवक गुलशन के द्वारा कथित तौर पर रेट लिस्ट के साथ हत्या की सुपारी लिए जाने के सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित स्टेटस को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। इस बारे में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद मामला और गंभीर होता जा रहा है। वहीं इस मामले में स्थानीय निवासियों के द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। बता दें बीते सोमवार को घायल युवक के मोहल्ले की महिलाएं गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंची थीं। वहीं युवक पर हमले की वारदात के बाद आरोपी द्वारा हत्या की सुपारी का स्टेटस डाले जाने के मामले में स्थानीय युवकों ने थाने पहुंच कर इस आशय की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने व तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में आरोपी युवक के जमीन पर नाक रगड़ने की तस्वीरें सामने आई थी। इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। जल्द इस मामले की जांच कर आरोपी युवक पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।