हमालों ने वेतन मांग को लेकर काम बंद कर दिए और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा
रायगढ़. । 300 हमलों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है और कलेक्टर के नाम ज्ञापन बनाकर जिला प्रशासन को भेज दिया है हमाल अपनी मजदूरी दर को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं और उन्होंने अपने मांग पत्र में बताया कि उन्हें पूर्व में 5 रुपये 60 पैसा की प्रति बोरी दर से मिलता था परंतु नया ठेके मैं उनकी मजदूरी कम कर दी गई है हमारो ने करुणा काल का भी हवाला दिया है और बताया कि हमारो की जिंदगी लोहार सिंग के संग्रहण केंद्र में ही बोरी लोड ऑन रोड करके ही अपने जीवन बिताते हैं ऐसे में उनकी मजदूरी कम हो जाने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए लोहार सिंह धान संग्रहण केंद्र के 300 वालों ने आज काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वहां हड़ताल पर बैठे रहेंगे इसके अलावा हमारो की माने तो उन्होंने अनशन की भी धमकी दी है ऐसे में देखना यह है कि हमारे को इंसाफ मिलता है या नहीं उनकी मांगे पूरी होती है या नहीं ।