
*हमीरपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन सम्पन्न*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत 12दिसम्बर को ग्राम पंचायत हमीरपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें आस-पास क्षेत्र के 35 ग्रामीण महिला पुरुष का सफतापूर्वक जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया । पी एच सी तमनार के ड्रा. मिथिलेश पटेल के कुशल मार्गदर्शन में बी.एम. ओ. छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह योजना के तहत प्रति सोमवार को मेला का आयोजन कर आस-पास के गांव के लोगों को यह लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया है। पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पहुंचे । कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत हमीरपुर के सरपंच श्रीमती बेलमती खंडाईत सचिव उमती चौहान आयुष विभाग के अधिकारियों ड्रा.संजीव गुप्ता, आर.एच.ओ. कुमारी पुष्पा मिंज एवं मितानिन दीदीयों की सहयोग से आयोजित किया गया।




