
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामपंचायत हमीरपुर के पेट्रोल पंप के पास हजारों ट्रेलर वाहन कोयला प्रतिदिन हमीरपुर बस्ती होते हुए एवं खुरूषलेंगा धौंराभांठा होते हुए जाती हैं गाडियां रास्ते मेंं तेज रफ्तार से चलने के कारण कोयला गिरता है तो डस्ट उड़ता है। यहां के जनता पालक बालक को यह कष्ट झेलना पड़ता है। स्कूली बच्चों की स्कूल टाईम में “नो एंट्री” का पालन नहीं करते पानी सिंचाई सुविधा नहीं करते गार्ड की नियुक्ति नहीं होती तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्धटना ही रही है,जिसकी कीमत लोग जान गवां कर भुगत रहे हैं। इतना बड़ा क्षेत्र में अंतर्राजीय चेक पोस्ट होने के बाद भी ओड़ीसा सीमा चेक पोस्ट हमीरपुर बॉडर में पुलिस विभाग द्वारा स्टाफ की नहीं होना बहुत दु:खद बात है। खनिज विभाग द्वारा ये सब ट्रेलर वाहनों को जाम से निजात नहीं दे पा रहे हैं। पूर्व में थाना तमनार द्वारा स्टाफ की नियुक्ति किया गया था। जनता की समस्या को लेकर पूर्व में जनप्रतिनिधि शासन- प्रशासन को समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। जिसकी कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाया है। जनता शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द इस परेशानी हल निकालें नहीं तो जनता अपना उग्र रूप दिखाने को बाध्य हो जायेगा जिसके जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा।



