
” हरित वसुंधरा के शुभारंभ पर हुआ वृक्षारोपण “
जयसिहनगर -शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर , शहडोल म. प्र में आज दिनांक 28/07 2022 को राज्य परियोजना संचनालय विश्व बैंक परियोजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार ‘ हरित वसुंधरा ‘ पहल के अंतर्गत एवं स्टेट लेवल नेक सेल की अभिनव पहल के तत्वाधान में 100 पौधों का रोपण किया गया । महाविद्यालय परिसर के भू- भाग में यह वृक्षारोपण संपन्न हुआ । वृक्षारोपण कि इस अभिनव पहल के अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ को भी इस शुभ कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया ।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों में डॉक्टर ममता पांडे, सहायक प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र डॉ.लव कुश दीपेंद्र, सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र , श्री सतीश वर्मा, सहायक प्राध्यापक, प्राणी शास्त्र डॉक्टर यदुवीर मिश्रा ,अंग्रेजी डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ,
डॉ.अर्चना जायसवाल, हिंदी डॉ.मंगल सिंह अहिरवार ,सहायक प्राध्यापक ,हिंदी श्री गजेंद्र परते ,सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र , डॉ.कमलेश जायसवाल, भौतिकी, श्री दिलीप कुमार शुक्ला क्रीड़ाधिकारी, मो. जसीम अहमद, मो.मनौवर अली,श्री आदित्य शुक्ला, श्री अनिल कुमार वर्मा, लेखापाल , श्री सीतेंद्र पयासी,श्री प्यारे लाल प्रजापति, श्री मनोज प्रजापति, ध्यान साह बैगा,श्री राम नरेश चौधरी एवं विद्यार्थियों सहित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की Nss इकाई के सभी विद्यार्थी एवं क्रीड़ा विभाग के खिलाड़ियों का भी सक्रिय एवं अपेक्षित सहयोग रहा । कार्यक्रम के संयोजक डॉ.प्रकाशचंद्र पटेल, सहायक प्राध्यापक , का संकल्प महाविद्यालय द्वारा लिया गया है।