गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
– हर्षोउल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस-
छुरा नगर के सबसे विश्वसनीय संस्थान में से एक “इंडियन पब्लिक हाई स्कूल छुरा” में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया,
विद्यार्थियो ने पूरे कार्यक्रम का संचालन और शिक्षको का सम्मान बड़े ही अच्छे तरीको से किया…
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चो के द्वारा शिक्षको को कराया गया खेल रहा जिसका सभी ने लुप्त उठाया,
कार्यक्रम में
श्री प्रीतम साहु (संस्था प्रमुख)
श्री रेवेंद्र दीक्षित (प्रिंसीपल) श्रीमती नंदेश्वरी साहु,श्रीमती प्राची साहु, श्रीमती सोनिया सोनी, श्रीमती मंगला देवी राजपूत, श्रीमती शशि तिवारी,श्रीमती हेमलता पटेल, पदमनी साहू, टिकेश्वरी रात्रे , श्री सुरेश साहु, श्री दिवाकर सर एवं डिगेश बघेल सभी शिक्षकगण की उपस्थिति रही।