हर रोज जमा कर सकेंगे टैक्सनिगम के राजस्व विभाग छुट्टी के दिन भी करेगा काम
रायगढ़ वित्तीय वर्ष 2020-21 का यह आखिरी माह है। इसलिए निगम के राजस्व कार्यालय 31 मार्च तक प्रतिदिन खुले रहेंगे। लोग अब रविवार व अन्य छुट्टी के दिन भी संपत्तिकर, जलकर व समेकितकर जमा कर सकेंगे।
कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय द्वारा हर रोज राजस्व वसूली की समीक्षा की जा रही है। वर्तमान में सभी सहायक कर निरीक्षक, कर निरीक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी व राजस्व अधिकारी को टैक्स वसूली शत प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया गया है। कमिश्नर श्री आशुतोष पाण्डेय निर्देशन व डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव के मार्गदर्शन में हर रोज वार्डों में शिविर लगाकर संपत्ति, जल व समेकितकर की वसूली की जा रही है। इसी तरह कार्यालय में शहर के लोग पहुंचकर टैक्स जमा कर रहे हैं। वर्तमान में 31 मार्च तक प्रतिदिन छुट्टी के दिन भी राजस्व विभाग के कर्मचारी कार्य करने के निर्देश दिए गए है। इसमें राजस्व विभाग के कर्मचारी अपने-अपने वार्डों से संबंधित टैक्स की वसूली करने के साथ शाम 5 बजे तक निगम कोष में वसूली की गई राशि को जमा करने के आदेश दिए गए हैं।