
हर विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय के तहत कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ
बिलासपुर
तखतपुर । नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय में 5 अगस्त को “हर विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय” के तहत कार्यशाला (प्रशिक्षण) का आयोजन किया गया।कुल चार सत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक विभाग मे रहा। समन्वयक गेंदराम राजपूत द्वारा विषय का प्रतिपादन सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा परिणाम, वर्तमान स्थिति, लक्ष्य प्राप्ति हेतु गतिविधियाँ, शिक्षण पद्धति में आवश्यक सुधार, नवाचार,आचार्यों की डिजिटल दक्षता,छात्रों के व्यक्तित्व विकास की योजनाएँ,आधारभूत विषयों को समय-सारिणी में स्थान एवं क्रियान्वयन,भौतिक संसाधनों की उपलब्धता,छात्रों के सर्वांगीण विकास की योजनाएँ,विद्यालय भवन की अधोसंरचना,नागरिक गुण, मानवीय गुण आदि सभी विषयों पर दिशानिर्देश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय सभी आचार्य व दीदी जी सम्मिलित हुए ।तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट