
धमतरी जिले के चारभाठा सो ग्रामीणों पर हाथी ने किया ताबड़तोड़ हमला, कई टुकड़ों में बटा लाश
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
धमतरी के सिंगापुर वन परिक्षेत्र के चारभाठा में दतैल हाथी के कुचलने से शरीर के दो हिस्से अलग हुए। घटना सिंगापुर 1 परी क्षेत्र के ग्राम चारभाठा का है बताया जा रहा है कि सुखराम कमार अपने साथियों के साथ मोहरा गांव से चारभाठा आया हुआ था और सामुदायिक भवन में सोया हुआ था अचानक हाथी ने हमला कर शरीर का कई टुकड़ों में फाड़ दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हाथी हाथी की हमले से दहशत का माहौल है। मौत की बात के ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश। वहीं वन विभाग हाथी के हर मूवमेंट पर नजर रख लोगों को लगातार सचेत कर रहे हैं
