हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 में हिंदी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

*बेमेतरा 01 मार्च 2025:-* आज 01 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी परीक्षा के तहत हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। जिले में कुल 75 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 8132 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 8056 ने परीक्षा दी और 76 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की थीं।
                      कलेक्टर रणबीर शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने विशेष रूप से जेवरा और सेजेस हिंदी माध्यम बेमेतरा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है। कलेक्टर ने केंद्रों में जाकर कई कक्षाओं का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
                      इसके साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी अलग-अलग केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने जेवरा, सेजेस हिंदी माध्यम बेमेतरा और बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा का दौरा किया। श्रीमती अर्चना ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी ने ओडिया और कारेसरा खाती के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जबकि श्री सांतुलाल नेताम ने गुधेली, गोड़गिरी, आनंदगांव, मिभौरी, और बारगांव सरदा केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीपीओ श्री भावेश सिंह ने नांदघाट, कूरों, मुस्ता, गोढीकला और संबलपुर के केंद्रों का निरीक्षण किया। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एसके गोड़ ने मोहतरा, बालसमुंद, मउ, चंदनू, और बदनारा के केंद्रों का निरीक्षण किया। डीआर रात्रे, तहसीलदार साजा, बेरला, नवागढ़ और बेमेतरा बीईओ द्वारा बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ और साजा के केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया।
                              केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले भर में नकल का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई | जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया था कि परीक्षा में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और परीक्षार्थी निर्भय होकर परीक्षा दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button