
हिंदी दिवस सप्ताह के तहत प्रतियोगिता का आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन में 12 सितंबर से 14 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन, पोस्टर एवं पेंटिंग तथा हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एन केशरवानी, सहायक प्राध्यापक वाई आर महिलाने, अजय मिश्रा, , एस के पटेल ,आर के खंडेकर कमल नारायण धृतलहरे, चंद्रशेखर डहरिया ,सुश्री हरकुमारी पटेल द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया। हिन्दी विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ स्मिता जायसवाल, महेश्वरी गढ़ेवाल एवं डॉ ध्रुपद मिरी द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं अंत में आभार व्यक्त किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम ठंडेश्वरी पटेल एम ए हिन्दी द्वितीय ओम लता देवांगन एम ए हिन्दी तथा तृतीय स्थान मंजू वर्मा बीए प्रथम ने प्राप्त किया। पेंटिंग पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम सोनू राम वर्मा बीएससी फाइनल द्वितीय ईश्वरी पटेल बीएससी फाइनल तथा तृतीय स्थान तुलसी साहू बीए प्रथम की छात्रा ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कल्याणी सेन एम ए हिन्दी द्वितीय स्थान भारती वर्मा बीएससी फाइनल तथा तृतीय स्थान टुनेश्वरी पटेल एम ए हिन्दी की छात्रा ने प्राप्त किया।