हिंदू आस्था की देवी मां काली पर अभद्र टिप्पणी करने वालो का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला साथ ही थाने में की शिकायत

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–7.7.22
हिंदू आस्था की देवी मां काली पर अभद्र टिप्पणी करने वालो का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जलाया पुतला साथ ही थाने में की शिकायत
पखांजूर–
आज पखांजूर में पूर्व विधायक भोजराज नाग के नेतृत्व में पखांजूर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कनाडाई फिल्म निर्माता मणिमेक लाई और टी एम सी सांसद महुआ मोइत्रा का पखांजूर नेताजी चौक पुराना बाजार में पुतला जलाया गया साथ ही पुलिस थाना पखांजूर में दोनो के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया
पखांजूर थाना में शिकायत दर्ज करते हुए पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा की कनाडाई फिल्म निर्माता मणिमेक लाई और टी एम सी सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा हमारी देवी मां काली पर विवादित पोस्टर एवं विवादित बयान बाजी देने से हमारे देश के करोड़ों हिंदू लोगो के आस्था और धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंची है मां काली हमारी आराध्या देवी हैं इन दोनो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए अन्यथा हम बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जवाब दारी पूरे शासन प्रशासन की होगी अगर हिंदुस्तान में रहना हैं तो हिंदू देवी देवताओं का सम्मान करना आना चाहिए नही तो ऐसे लोगो का ऋषि महर्षियों के देश भारत में कोई स्थान नहीं है
थाना पखांजूर में शिकायत एवं पुतला दहन के द्वरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक भोजराज नाग,पुल्टू कुंडू,कार्तिक विश्वास,सोहन तालुकदार, उत्तम कुंडू,राजा शील ,मनोज हलधर,दीनानाथ चुरेंद्र ,अजय नाग,राहुल,विकास,अभय,अर्जुन निषाद ,सागर,दीपांकर,सांसद प्रतिनिधि नोहर उसेंडी, दत्ता,आकाश ,अनुकूल,प्रशांत आदि भाजपा एवं युवा मोर्चा पखांजूर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।