
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन रायपुर ने प्लेट कंबाइंड पर शिकंजा कस लिया है। रायपुर ने दूसर पारी में 1 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। इससे पहले प्लेट कंबाइंड की टीम 145 रन बनाकर आल आउट हो गई। प्लेट कंबाइंड की ओर से केवल सुधांशु तिवारी 41 और पवन महंत 34 रन ही कुछ संघर्ष पाए। शेष बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। रायपुर के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी करते हुए पोरस यादव 3, उत्कर्ष तिवारी 3, वरुण सिंह भुई 2, शुभम पटेल 1 और नारायण साहू ने भी 1 विकेट हासिल किया। इस तरह रायपुर ने पहली पारी में 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। फिर दूसरी पारी खेलने उतरी रायपुर की ओर से आशीष डहरिया 23 रन बनाकर आउट हुआ। आयुष पांडेय 65 रन और पोरस यादव 27 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। इस तरह रायपुर ने प्लेट कंबाइंड पर 207 रनों की बढ़त बना ली है। कल तीसरे दिन प्लेट कंबाइंड को सीधी हार से बचने के लिए तगड़ी बल्लेबाजी करनी होगी।














